Sunday, July 28, 2019

मज़दूर

गर्मी में तपती दुपहरी के
चिलचिलाते तीखे धूप से
कारिआए हुए तन के बर्त्तन में
कभी औंटते हो अपना खून
और बनाते हो समृद्धि की
गाढ़ी-गाढ़ी राबड़ी
किसी और के लिए
पर झुलस जाती है
तुम्हारी तो छोटी-छोटी ईच्छाएं
ठठरी तुम्हारी दोस्त !
चाहे कितने भी पसीने बहाएं।

सर्दी में ठिठुरती रातों की
हाड़ बेंधती ठंडक से
ठिठुरे हुए हृदय के आयतन में
कभी जमाते हो अपना ख़ून
बनाते हो चैन की
ठंडी-ठंडी कुल्फ़ी
किसी और के लिए
पर जम-सी जाती है
तुम्हारी छोटी-छोटी आशाएं
ठठरी तुम्हारी दोस्त !
चाहे क्यों ना ठिठुर जाए।

कितने मजबूर हो तुम
जीवन के 'मजे' से 'दूर' हो तुम
हाँ, हाँ, शायद एक 'मजदूर' हो तुम
हाँ ... एक मज़दूर हो तुम !!!

{ स्वयं के पुराने (जो तकनीकी कारण से नष्ट हो गया) ब्लॉग से }.



10 comments:

  1. भावपूर्ण और प्रभावी रचना

    ReplyDelete
  2. रचना को विशेषणों से सुसज्जित करने के लिए आभार आपका महाशय !

    ReplyDelete
  3. बहुत प्रभावशाली एवं सशक्त अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में शुक्रवार 01 मई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन आपको और अग्रिम मजदूर दिवस की बधाई के साथ-साथ आभार आपका इस रचना/विचार को "पांच लिंकों का आनन्द" के मंच पर साझा करने हेतु ...

      Delete
  5. वाह!बहुत ही उम्दा रचना !

    ReplyDelete
  6. Nice Post. Looking Forward to see more
    Environment

    ReplyDelete