Showing posts with label पद चिन्ह. Show all posts
Showing posts with label पद चिन्ह. Show all posts

Saturday, August 1, 2020

मन ही मन में ...

साहिब !!! ...
हवाई सर्वेक्षण के नाम पर
उड़नखटोले में आपका आना
और मंडराना मीलों ऊपर आसमान में
हमारी बेबसी और लाचारगी के।

करना सर्वेक्षण .. अवलोकन ..
आकाश में बैठे किसी 
तथाकथित भगवान की तरह
क़ुदरती विनाश लीला वाले
रौद्र रूप धरे तांडव नृत्य के।

हमारे हाल बेहाल .. बदहाल .. फटेहाल
और आपके सर्वेक्षण रिपोर्ट के 
आधार पर मिले राहत कोष की 
बन्दरबाँट चलती है साल दर साल,
हालात हर बार होते हैं बेहतर आपके।

पर साहिब !! .. आइए .. निहारिये ना एक बार .. 
हमारी बेबस बर्बादी के अवशेष,
वीरान हुए .. बहे खेत-खलिहान, 
बची-खुची .. टूटी-फूटी मड़ई के शेष,
और रौंदने के बाद के कई-कई भयावह मंज़र
गुजरे उफनते सैलाबों के पद-चिन्हों के।

जीना मुहाल, खाने के लाले,
लाले की उधारी के भरोसे जीवन को हम पालें,
पर गुजरे सैलाब के पद चिन्ह पर आई कई बीमारियाँ, 
महामारियाँ भला हम कैसे टालें ?
ऐसे में बेबस, लाचार हम मन को बहलाने के लिए
बस मन ही मन में बुदबुदा कर दोहरा लेते हैं कि -
"सीता राम, सीता राम, सीताराम कहिये,
  जेहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।"
साहिब !!!!! ... आप भी तो कुछ कहिए ! ...









Friday, July 31, 2020

ख़्यालों की देहरी से ...

नववधू-सी पर .. 
बिन वधू प्रवेश मुहूर्त के 
वक्त-बेवक्त .. आठों पहर
तुम्हारी यादों की दुल्हन 
मेरे ज़ेहन की चौखट वाली
ख़्यालों की देहरी से, 

पल-पल से सजे 
वर्तमान समय सरीखे
चावल के कण-कण से भरे 
नेगचार वाले कलश को
अपने नर्म-नाज़ुक पाँव से
धकेल कर हौले से परे,

संग-संग गुज़ारे लम्हों की
टहपोर लाल आलते में
सिक्त पाँवों से
मेरी सोचों के 
गलियारे से होते हुए
मन के आँगन तक

एहसासों के पद चिन्ह
सजाती रहती है,
आहिस्ता-आहिस्ता,
अनगिनत ..
अनवरत ..
बस यूँ ही ...