भूमिका :-
आती हैं पूर्णिमा के दिन .. हर महीने के,
नियमित रूप से घर .. शकुंतला 'आँटी' के,
नौ-साढ़े नौ बजे सुबह खाली पेट मुहल्ले भर की,
स्कूल नहीं जाने वाले कुछ छोटे बच्चों,
कॉलेज की पढ़ाई के बाद घर पर 'कम्पटीशन' की
तैयारी कर रहे कुछ युवाओं, कुछ 'रिटायर्ड' बुजुर्ग मर्दों और
'लंच' की 'टिफिन' के साथ अपने पतियों को काम पर
भेज कर कुछ कुशल गृहिणी औरतों की झुंड मिलकर,
थोड़ा पुण्य कमाने यहाँ सत्यनारायण स्वामी की कथा सुनकर,
सिक्के के बदले आरती लेकर, कलाई पर कलावा बँधवा कर
और अंत में "चरनामरित" (चरणामृत) पीकर और ..
पावन "परसाद" (प्रसाद) खा कर .. शायद ...
।। इति स्कंद पुराण रेवाखंडे सत्यनारायण व्रत कथा प्रथम अध्याय: समाप्त ।।
दृश्य - १ :-
अब आज भी आये हुए बच्चे .. बच्चों का क्या है भला !
उनका तो होता नहीं कथा से या पुण्य कमाने से कोई वास्ता,
कोई पाप अब तक किये ही नहीं होते हैं जो वो सारे .. है ना !?
"काकचेष्टा" वाली चेष्टा बस टिकी होती हैं उनकी तो,
थालों में सजे फलों के फ़ाँकों पर ..
लड्डूओं और पंजीरी पर भी थोड़ी-थोड़ी .. शायद ...
और औरतें तो .. बिताती हैं समय, छुपाती हुई ज्यादा आधे से,
अक़्सर अपनी फटी एड़ियाँ अपनी साड़ी के
फॉल वाले निचले हिस्से से या फिर कभी दुपट्टे
या ढीले ढाले 'प्लाजो' के आख़िरी छोर से,
छुपा पाती हैं भला कब और कहाँ फिर भी ..
वो अपने मन की उदासियाँ पर .. शायद ...
।। इति स्कंद पुराण रेवाखंडे सत्यनारायण व्रत कथा द्वितीय अध्याय: समाप्त ।।
दृश्य - २ :-
"पंडी" (पंडित) जी चढ़ावे पर "वकोध्यानम" वाला ध्यान लगा कर
उधर शुरू करते हैं कथा का अध्याय पहला और इधर ..
मुहल्ले भर की कथाओं को वांचने लगती है कुछ औरतें मिलकर।
"जाति प्रमाण पत्र" की तरह बाँटने लगती हैं एक-एक कर,
किसी को "कठजीव" ' (कठकरेज) होने का,
तो किसी के बदचलन होने का प्रमाण पत्र -
" पूर्णिमा 'आँटी' की छोटकी बेटी तो पूरे 'कठजीव' है जी !
तनिक भी ना रोयी थी अपनी विदाई के समय और
"उ" (वह) .. रामचरण 'अंकल' की बड़की (बड़ी) बहू भी तो
"आउरो" (और भी) 'कठजीव' है जी ! है कि ना 'आँटी जी' ? "
" पति की लाश आयी जब "सोपोर" आतंकी हमले के बाद,
तब .. माँ-बेटी , दोनों की आँखों से एक बूँद आँसू नहीं टपका जी !
बस .. भारत माता की जय ! .. भारत माता की जय !!,
वंदे मातरम् ! ,जय हिन्द !!! .. ही केवल चिल्लाती रहीं थीं मगर। "
" और "उ" (वह) .. कौशल्या फुआ की नइकी (नयी) बहू तो ..
बहुते (बहुत) बदचलन है जी !, जो चलती है घर से बाहर तो ..
'लो कट स्लीवलेस' ब्लाउज पहन कर अक़्सर
और मर्दों सब से बतियाती है, जब देखो हँस-हँस कर "
।। इति स्कंद पुराण रेवाखंडे सत्यनारायण व्रत कथा तृतीय अध्याय: समाप्त ।।
दृश्य - ३ :-
अब 'रिटायर्ड' मर्दों का थोड़े ही ना कोई मौन व्रत है जी आज ?
उनकी भी कथाओं का अध्याय गति पकड़े हुए है निरंतर,
सत्यनारायण स्वामी जी की कथा के ही समानांतर -
" बिर्जूआ का बेटवा (बेटा) बड़ा कंजूस निकला जी ! ..
तीन दिनों में ही निपटा दिया आर्य समाजी बन कर
और गोतिया-नाता, मुहल्ला-दोस्त, "कंटहवा" (महापात्र ब्राह्मण),
सब का भोज-भात भी कर गया गोल,
पर नहीं बनाया पीसा अरवा चावल, मखाना, तिल का
पिंडदान वाला पिंड मुआ .. नासपिटा .. गोल-गोल,
अपने मरे बाप की आत्मा की शांति की ख़ातिर। "
आगे गिनाते रहे वो सत्तारूढ़ सरकार की नाकामियां सब मिल कर।
तभी मनोहर 'चच्चा' (चाचा) सिन्हा जी की मंझली बेटी का
देकर हवाला, बोले सभी से फ़ुसफ़ुसा कर,
" 'लव मैरिज' सारे .. जरा भी टिकाऊ नहीं होते हैं जी ..
और तो और, 'इंटरकास्ट मैरिज' की भी तो ख़ामियाँ तमाम हैं पर ..
आजकल के छोकरे-छोकरियों को कौन समझाये भला मगर !?
कम उम्र में ही तभी तो करवा कर 'इंटर',
अपनी बेटी को भेज दिया उसके ससुराल, उसे ब्याह कर। "
।। इति स्कंद पुराण रेवाखंडे सत्यनारायण व्रत कथा चतुर्थ अध्याय: समाप्त ।।
दृश्य - ४ :-
अब कथा के चौथे अध्याय में भले ही,
सत्यनारायण स्वामी जी प्रभु के प्रकोप से,
बेचारी लीलावती की बेटी कलावती के पति की
नाव डूब गई हो धारा में किसी नदी की,
पर .. मजाल है कि डूब जाए आवाज़ किसी की,
बोलते वक्त चिल्ला कर समवेत स्वर में - "जय" ;
हर अध्याय के बाद जोर-जोर से शंख बजा-बजा कर
हर बार जब-जब बोलें 'पंडी' जी कि -
" जोर से बोलिए सत्यनारायण स्वामी की जै (जय) !! "
और हाँ .. कथा के बीच-बीच में 'पंडी' जी
गोबर गणेश जी और ठाकुर (शालिग्राम) जी पर भूलते नहीं
"द्रब" (द्रव्य) के नाम पर सिक्का चढ़वाना कभी भी .. शायद ...
।। इति स्कंद पुराण रेवाखंडे सत्यनारायण व्रत कथा पंचम अध्याय: समाप्त ।।
दृश्य - ५ :-
शोर मची अब तो पाँचवे अध्याय के बाद "स्वाहा, स्वाहा" की,
फिर बारी आयी -" ओम जय जगदीश हरे " की,
कपूर की बट्टियों और "गणेश मार्का" पूजा वाले घी की आरती की,
युगलबंदी करती है जिससे खाँसी, भूखे-प्यासे 'अंकल' जी की,
गले में लगती धुआं से .. हवन वाले हुमाद-नारियल की।
कभी सीधी, कभी टेढ़ी करते, 'अंकल' जी अपनी कमर अकड़ी।
भक्त ख़ुश बँधवा कर कलावा और पा कर प्रसाद,
उधर 'पंडी' जी भी खुश पाकर यजमान से दक्षिणा तगड़ी।
" एगो (एक) अँगूर की ही कमी है दीदी, प्रसाद में "- जाते-जाते
बोलीं रामरती चाची-"बांकी तअ (तो) सब अच्छे से हो गया दीदी ।"
उधर घर के लिए आये पाव भर शुद्ध घी के अलग मँहगे लड्डू में से,
'आँटी' जी का बेटा- चिंटू, प्रसाद के दोने वाले पंजीरी में,
एक लड्डू छुपा कर देने से खुश है, कि खुश होगी पड़ोस की चिंकी,
हाँ .. उसकी चिंकी और .. और भी प्रगाढ़ होगा प्रेमपाश .. शायद ...
।। इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा संपूर्ण।।
उपसंहार :-
तुम भी ना यार ... हद करते हो,
जो भी मन में आये .. अंट-संट बकते हो,
यार .. कुछ तो भगवान से डरा करो .. बस यूँ ही ...