Saturday, August 3, 2019

मेरे मन की मेंहदी

माना मेरे मन की मेंहदी के रोम-रोम ...
पोर-पोर ...रेशा-रेशा ... हर ओर-छोर
मिटा दूँ तुम्हारी .... च्...च् ..धत् ...
शब्द "मिटा दूँ" जँच नहीं रहा ... है ना !?
अरे हाँ ...याद आई ...समर्पण ...
ना .. ना ...आत्मसमर्पण कर दूँ
तुम्हारी मन की हथेलियों के लिए
और तुम सहेजो भी ... संभालो भी उसे
कुछ लम्हों तक बड़ी सजगता के साथ
अपनी मन की हथेलियों पर
बस मन की नर्म हथेलियों पर अपने
अनुराग की लाली की लताओं के
पनप जाने तक ... ठीक जैसे.. बारहा
प्रकृत्ति की तूलिका उकेरती है सुबह-सवेरे
सूरज की लालिमा क्षितिज के पटल पर

पर ये क्या !!! बस ...
कुछ दिनों ...चंद हफ्ते ...महीने बाद
या फिर एक मौसम के बीत जाने पर
हर तीज-त्योहार पर या सावन की फुहार तक ही
और ... फिर से वही रंगहीन हथेलियाँ मन की
सूनी-सूनी-सी रंग उतर जाने के बाद

सोचता हूँ ... चाहता हूँ .. अक़्सर
ऐसे उतर जाने वाले रंग से बेहतर
तुम्हारी मन की बाहों पर
अपनी चाहत का गोदना उकेर देना
अपनी प्रीत के पक्के रंग से ...
जो रहे अमिट ...शाश्वत ... ताउम्र
जैसे हिटलरी फ़रमान के तहत कभी
क़ैदी यहूदियों की कतार में 'लुडविग लेल' ने
गोदा होगा 'गीता फुर्मानोवा' की बाँह पर
अमिट गोदना ताउम्र के लिए और ...
उसी '34902' संख्या वाली गोदना की
वजह से ही तो मिलते रहे ताउम्र वे दोनों
एक-दूसरे से जीवन के हर मोड़ पर ...
मिलते रहेंगें हम दोनों भी वैसे ही ताउम्र ....
अगले जन्म का अनुबन्ध लिए
इस जीवन के हर मोड़ पर ...

20 comments:

  1. बहुत सुंदर अनुराग,प्रीत और भावपूर्ण एहसास से सजाये मेंहदी के बेलबूटे मन पर गोदना की तरह अंकित हो रहे..।
    गीता फुर्मानोवा और कैदी नं जैसे उद्धरण अचंभित कर रहे।
    बहुत सुंदर लेखन।
    सादर शुभकामनाएँ लिखते रहे हम जैसे पाठक का मन तृप्त करते रहे।

    ReplyDelete
  2. क़ैदी यहूदियों की कतार में 'लुडविग लेल' ने
    गोदा होगा 'गीता फुर्मानोवा' की बाँह पर
    अमिट गोदना ताउम्र के लिए और ...सत्यस‍िद्ध है ये अम‍िट गोदना

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी महाशय !... पूर्णरूपेण !

      Delete
  3. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
    ५ अगस्त २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. जी महोदया ... आपका धन्यवाद मेरी रचना को पांच लिंकों का आनंद के कल के अनमोल अंक में साझा करने के लिए ... हार्दिक आभार आपका ...
    कामना करता हूँ कि इसी तरह मेरी साधारण-सी रचना पर आपकी पारखी नज़र बनी रहे ....

    ReplyDelete
  5. गीता फुर्मानोवा की कहानी से अवगत नहीं हूँ. लेकिन फिर भी आपकी कविता के माध्यम से कुछ नया खोज कर पढने को मिलेगा. आभार.
    सुंदर रचना.

    पधारें कायाकल्प 

    ReplyDelete
    Replies
    1. नए आयाम के लिए अग्रसर होने के लिए मेरी शुभकामनाएं आपको ... और अवश्य ही "कायाकल्प" में पधारना मेरा सौभाग्य होगा महाशय

      Delete
  6. बहुत शानदार ।
    बिलकुल अनछुवे उपमा अलंकार, मन के उद्धाम समर्पण के साथ शाश्र्वत चाहत को संजोकर रखने की तीव्र पिपासा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आह्लादित कर गया आपका विश्लेषण मेरी रचना का ...आभार आपका ..

      Delete
  7. प्रेम भाव के शब्द नियत नहीं होते जैसे प्रेम की सीमा और भंगिमा तय नहीं होती ...
    लाजवाब रचना ...

    ReplyDelete
  8. जी महाशय !... वैसे तो देखा जाए तो ..इस जग में हमारा आना-जाना दोनों भी नियत नहीं है, बल्कि नियति पर निर्भर हैं ..प्रेम सच में सुगन्ध के तरह असीम है ...सराहना के लिए आभार आपका ..

    ReplyDelete
  9. बहुत लाजवाब.... हमेशा की तरह....
    क़ैदी यहूदियों की कतार में 'लुडविग लेल' ने
    गोदा होगा 'गीता फुर्मानोवा' की बाँह पर
    अमिट गोदना ताउम्र के लिए और ...
    उसी '34902' संख्या वाली गोदना की
    वजह से ही तो मिलते रहे ताउम्र वे दोनों
    एक-दूसरे से जीवन के हर मोड़ पर ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुधा देवरानी जी हार्दिक साभार आपका ... यूँ ही आपकी पारखी नज़र की मेरी रचनाओं पर कामना रखते हैं ....

      Delete
  10. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. शुक्रिया आपका !

    ReplyDelete
  12. पर ये क्या !!! बस ...
    कुछ दिनों ...चंद हफ्ते ...महीने बाद..अच्छे व प्यारे शब्द।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आपका मेरी रचना की भावनाओं को महसूस करने के लिए ....

      Delete