'रिप्लेसमेंट' ...
तो है यूँ
अंग्रेजी का
एक शब्द मात्र,
हिंदी में
कहें जो
अगर तो ..
प्रतिस्थापन,
जिनसे यूँ तो
होता है
बेहतर ही
कभी भी
हमारा जीवन .. शायद ...
'रिप्लेसमेंट' हो
चाहे घर के
पुराने 'फ़र्नीचरों' का
या हो मामला
पूरे किसी पुराने
घर का भी
या फिर हो
भले ही ख़र्चीले
शल्य चिकित्सा से
गुर्दे या दिलों के
या फिर घुटनों के
'रिप्लेसमेंट' का,
मिलता है जिनसे
उन बीमारों को
नया जीवन .. शायद ...
कई बार
साथ समय के
बदलते समाज में
किसी विधवा के
भूतपूर्व पति का
'रिप्लेसमेंट'
या फिर
किसी विधुर की
मृत पत्नी का
'रिप्लेसमेंट',
अक़्सर ही ..
बसा देता है
इनका सूना
घर-आँगन,
उजड़ा जीवन .. शायद ...
पतझड़ में
पियराए पत्तों के
'रिप्लेसमेंट' के बाद
किसी बसंत
या हेमंत के मोहक
बदलते रंगत हों,
या पुरानी बिछिया
या किसी पायल के
बदले में मनपसंद
नयी जोड़ी से 'रिप्लेसमेंट',
या फिर कलाइयों में
पुरानी चूड़ियों से
हरी-हरी, नयी-नयी
चूड़ियों के 'रिप्लेसमेंट' से
हो सजता सावन .. शायद ...
पर कुछ रिश्ते
होते हैं
ऐसे भी दुर्लभ,
जो अक़्सर
'रिप्लेसमेंट' या
प्रतिस्थापन वाले
दिल से भी
होते नहीं हैं
प्रतिस्थापित
यानी अंग्रेजी में
कहें तो
'रिप्लेसड' ...
सारा जीवन .. बस यूँ ही ...