Showing posts with label सेल्फियाँ. Show all posts
Showing posts with label सेल्फियाँ. Show all posts

Saturday, April 30, 2022

आधे-आधे प्रतिशत 'मल्टीग्रेन' वाले ... ( भाग - २ ).[अन्तिम].

'बिस्कुट' .. हाँ, हाँ, .. साहिबान ...

याद आयी अभी-अभी और भी एक बात ये,

होते ही ज़िक्र अभी 'बिस्कुट' के,

महज दशमलव पाँच-पाँच प्रतिशत यानी 

मात्र पाँच-पाँच ग्राम हर एक किलो में,

गोया कि .. आधे-आधे प्रतिशत 'मल्टीग्रेन' वाले,

'बिस्कुट' को पहना कर किसी मुखौटे की तरह 

लुभावने रंगीन 'रैपर' 'फाइव ग्रेन बिस्कुट' वाले

किसी 'मल्टीनेशनल कम्पनी' के दावे 

या फिर वादे की मानिंद भी आप हैं लगते,

'कैमरे' की ओर जब-जब मुँह उठाए, अपने दाँतें निपोड़े,

अदाओं भरी अपनी-अपनी 'सेल्फ़ियों' में

या सामने किसी के हाथ में मुँह फाड़े कैमरे के आगे,

रोपते हुए किसी पौधे को या बस .. केवल थामे हुए,

अकेले या फिर किसी जनसमूह की भीड़ में 

पौधे पकड़े हुए किसी हाथ की कोहनी भर पकड़े हुए,

दावा या दिखावा करते हुए एक पर्यावरण प्रेमी होने के

बस यूँ तो हर एक पर्यावरण दिवस पे .. बस यूँ ही ...


या फिर यूँ कहें कि कभी-कभी तो नज़र हैं आते 

आप मानिंद एक मशहूर पुराने 'फ़िल्मी' गीत के,

इकबाल हुसैन उर्फ़ इकबाल अहमद मसऊदी 

उर्फ़ "हसरत जयपुरी" साहब के लिखे

"बदन पे सितारे लपेटे हुए" के तर्ज़ पे

स्वास्थ्यवर्द्धक व क़ीमती 'ग्रेन्स' चंद चिपके हुए,

आम मैदे या गेहूँ के आटे से बने 

किसी 'मल्टीग्रेन ब्रांडेड ब्रेड' के 

केवल ऊपर-ऊपर ही बदन पे .. शायद ...


साहिबान !!! ...

यूँ तो .. कोई नित्य है बन रहा हम में से 

और बना भी रहा नित्य ही कोई हम में से 

एक-दूसरे को वैशाखनंदन समय-समय पे।

वैसे भी भला .. अब बनाना है क्या ..

हम तो जन्मजात ही हैं 

वैशाखनंदन पैदा हुए .. शायद ...

अक़्सर .. तभी तो .. विज्ञापनों में

तमाम 'कम्पनियाँ' पुरुष 'अंडरगारमेंट्स' के,

'फिट' पहन कर 'हिट' होने के नुस्ख़े 

दिन-रात बतला-बतला के

बेचते हैं हमें नित्य उत्पाद अपने।

वैसे भी तो .. होता है शायद ..

पहनना कम ही जिन्हें,

उनके 'लोगो' उकेरे हुए 'अंडरगारमेंट्स' के, 

सीने और कमर के पास के,

आपकी 'सेल्फ़ियों' की तरह ही तो 

बस .. लोगों को दर्शन होते हैं कराने .. शायद ...



Thursday, April 28, 2022

आधे-आधे प्रतिशत 'मल्टीग्रेन' वाले ... ( भाग - १).

करने वाली 'कम्पनी' विशेष कोई 

स्वयं के स्वदेशी होने के दावे,

और एक स्वास्थ्यवर्द्धक उत्पाद

सोया 'चिप्स' देने के वादे,

यूँ होते तो हैं जिनमें पर ...

छः प्रतिशत ही मात्र

स्वास्थ्यवर्द्धक सोयाबीन के आटे।

ऐसी ही किसी 'कम्पनी' विशेष के 

फूल कर कुप्पा हुए,

आधे से ज्यादा 'नाइट्रोजन गैस' से भरे,

रंगीन विज्ञापनों से सजे-धजे,

उन 'पिल्लो पाउचों' की मानिंद

बारहा नज़र आप भी तो हैं आते,

तमाम 'सोशल मीडिया' पर जब-जब 

तमाम बहुरंगी 'सेल्फियाँ' हैं अपनी बिखेरते,

कई सारे 'टैग्स' और 'कैप्शन्स' भरे,

करते हुए भव्य स्वघोषणा स्वयं के 

एक सभ्य समाजसेवी होने के,

चंद बच्चों को किसी 'स्लम एरिया' के 

चंद 'पैकेट्स' 'बिस्कुट' के बाँटते हुए 

या फिर कुछ उन्हीं में से 

या फिर सभी मैले-कुचैले 

गरीब बच्चों को पास बैठा के पुचकारते हुए 

बस ... 'ऑन' रहने तक सामने किसी 'कैमरे' के .. शायद ...