(1)*
अब तक "मन के डेटिंग" पर
मिली हो जब भी तुम तो ....
कृत्रिम रासायनिक
सौंदर्य- प्रसाधनों और सुगंधों की
परतों में लिपटी
किसी सौंदर्य-प्रसाधन की
विज्ञापन- बाला की तरह
चकपक करती परिधानों में
कभी एक बार तो मिलो
कृत्रिम रासायनिक
सौंदर्य- प्रसाधनों और सुगंधों की
परतों से परे
पसीने से लथपथ
किसी कला-फ़िल्म की
साधारण सांवली नायिका की तरह
धूल-धुसरित सफ़ेद साड़ी में
ताकि भर सकूँ
तुम्हारे स्व-स्वेद का सुगंध
अपनी साँसों की झोली में
और पा सकूँ
शत्-प्रतिशत स्पर्श तुम्हारा
ठीक सागर और नदी के
निश्चल स्पर्श की तरह ....
इस तरह ... कभी एक बार तो मिलो ....
(2)*
निःसंदेह रह जाते
शब्द "प्रातःकाल" अधूरे
'सुप्रभातम्' वाले
प्रातःकाल की तरह
मेरे हर दिन के
जो ना ये चुराते
अपने "बिसर्ग" की
दोनों बिन्दुओं को
तुम्हारे चेहरे के
दोनों तिल से
एक है जो तुम्हारी
ऊपरी होंठ पर
आती-जाती दोनों
साँसों के बीच
और दूसरा तुम्हारी
चंचल बायीं नयन और
नाक के बीच में ....
अब तक "मन के डेटिंग" पर
मिली हो जब भी तुम तो ....
कृत्रिम रासायनिक
सौंदर्य- प्रसाधनों और सुगंधों की
परतों में लिपटी
किसी सौंदर्य-प्रसाधन की
विज्ञापन- बाला की तरह
चकपक करती परिधानों में
कभी एक बार तो मिलो
कृत्रिम रासायनिक
सौंदर्य- प्रसाधनों और सुगंधों की
परतों से परे
पसीने से लथपथ
किसी कला-फ़िल्म की
साधारण सांवली नायिका की तरह
धूल-धुसरित सफ़ेद साड़ी में
ताकि भर सकूँ
तुम्हारे स्व-स्वेद का सुगंध
अपनी साँसों की झोली में
और पा सकूँ
शत्-प्रतिशत स्पर्श तुम्हारा
ठीक सागर और नदी के
निश्चल स्पर्श की तरह ....
इस तरह ... कभी एक बार तो मिलो ....
(2)*
निःसंदेह रह जाते
शब्द "प्रातःकाल" अधूरे
'सुप्रभातम्' वाले
प्रातःकाल की तरह
मेरे हर दिन के
जो ना ये चुराते
अपने "बिसर्ग" की
दोनों बिन्दुओं को
तुम्हारे चेहरे के
दोनों तिल से
एक है जो तुम्हारी
ऊपरी होंठ पर
आती-जाती दोनों
साँसों के बीच
और दूसरा तुम्हारी
चंचल बायीं नयन और
नाक के बीच में ....
वाह बेहतरीन रचना
ReplyDeleteधन्यवाद आपका महोदया !
Deleteबेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDeleteशुक्रिया आपका !!!
ReplyDeleteप्रेम में इचाओं का कोई अंत नहीं ...
ReplyDeleteकभी तो मिलो इस रसायन से परे ... लाजवाब रचना ...
सराहना के लिए के हार्दिक धन्यवाद आपका महोदय !
ReplyDeleteबेहद नाजुक अहसास को पिरोया है आपने इस कविता में...
ReplyDeleteशुक्रिया आपका ... नाजुक अहसास को अहसास करने के लिए ....
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज सोमवार 12 अगस्त 2019 को साझा की गई है........."सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद
ReplyDeleteजी ! जरूर ... मेरी रचना साझा करने के लिए आभार आपका ...
Deleteवाह!!बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति!!
ReplyDeleteसराहना के लिए शुक्रिया !
Delete