हाशिए
पर पड़ी
ज़िन्दगी
उपेक्षित
कब होती
है भला !?
बोलो ना ...
सखी ..
संपूर्ण
पन्ने का
मूल्यांक
और
मूल्यांकन व
अवलोकन को
सत्यापित
करते
हस्ताक्षर
ये सभी तो
होते हैं
हाशिए पर ही ...
फिर .....
हाशिए
पर पड़ी
ज़िन्दगी
उपेक्षित
हो सकती है
कैसे भला ?
बोलो ना ...
सखी ..
मैं हूँ भी
या नहीं
हाशिए पर
तुम्हारे
जीवन के
पन्नों के
किन्तु
कागज़ी
पन्नों के
हाशिए पर
चमकता है
बार-बार
अनवरत
गूंथा हुआ
तुम्हारा नाम
मेरे नाम
के साथ
आज भी
मेरे हस्ताक्षर में ...
हाँ ..
आज भी
हाँ ...
सखी ..
आज भी ...
पर पड़ी
ज़िन्दगी
उपेक्षित
कब होती
है भला !?
बोलो ना ...
सखी ..
संपूर्ण
पन्ने का
मूल्यांक
और
मूल्यांकन व
अवलोकन को
सत्यापित
करते
हस्ताक्षर
ये सभी तो
होते हैं
हाशिए पर ही ...
फिर .....
हाशिए
पर पड़ी
ज़िन्दगी
उपेक्षित
हो सकती है
कैसे भला ?
बोलो ना ...
सखी ..
मैं हूँ भी
या नहीं
हाशिए पर
तुम्हारे
जीवन के
पन्नों के
किन्तु
कागज़ी
पन्नों के
हाशिए पर
चमकता है
बार-बार
अनवरत
गूंथा हुआ
तुम्हारा नाम
मेरे नाम
के साथ
आज भी
मेरे हस्ताक्षर में ...
हाँ ..
आज भी
हाँ ...
सखी ..
आज भी ...
सशक्त रचना
ReplyDeleteजी ! नमन आपको और आभार आपकी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया के लिए ...
Deleteबेहतरीन रचना👌👌👌
ReplyDeleteजी ! आभार आपका रचना तक आने के लिए
Delete