Friday, September 20, 2019

चन्द पंक्तियाँ - (१७) - "चहलकदमियाँ"- बस यूँ ही ...

(१):-

बस रात भर
मोहताज़ है
दरबे का
ये फ़ाख़्ता

वर्ना दिन में बारहा
अनगिनत मुंडेरों
और छतों पर
चहलकदमियाँ
करने से कौन
रोक पाता हैं भला

आकाश भी तो
नाप ही आता है
परों के औक़ात भर
ये मनमाना ...

(२):-

मेरी ही
नामौज़ूदगी के
लम्हों को
अपनी उदासी का
सबब बताते तो हैं
अक़्सर...

पर बारहा
उन लम्हों में
उन्हें गुनगुनाते
थिरकते
और मचलते भी
देखा है
रक़ीबों के गीतों पर...

(३):-

शौक़ जो पाला है
हमने मुजरे गाने के
तो ..... फिर ...
साज़िंदों पर रिझने
और उन्हें रिझाने का
सिलसिला
थमेगा कब भला !?...

मुजरे हैं तो
साजिंदे होंगे
और ...
फिर साजिंदे ही क्यों
अनगिनत क़द्रदानों के
मुन्तज़िर भी तो
ये मन
होगा ही ना !?...

(४):-

मदारी और मुजरे
कभी
हुआ करते थे
नुमाइश
और
वाह्ह्ह्ह्ह्-वाही के
मुन्तज़िर ...

इन दिनों
हम शरीफ़ों के
शहर में भी
ये चलन कुछ ...
पुरजोर हो चला है ...


Thursday, September 19, 2019

मन के मेरे 'स्पेक्ट्रम' के

जानती हूँ मैं तुमको
स्वयं से भी ज्यादा
अब भले ही
तुम मानो या ना मानो
पर मैं तो मानती हूँ
तुम जानो या ना जानो
पर मैं तो ये जानती हूँ कि ...

मन के मेरे 'स्पेक्ट्रम' के
सतरंगी इंद्रधनुषी
'बैनीआहपीनाला' तो
देख लेते हैं बारहा
मेरा ख़्याल रखने वाले
अपने-सगे सारे के सारे
कुछ मेरे पहचान वाले
पर तुम ही तो केवल हो
जो महसूस कर पाते हो
मेरे मन की सारी
कोमल भावनाओं की
और नरम संवेदनाओं की
'अवरक्त किरणों' की आभा

अनुमान कर ही लेते हो
मेरे गहरे अवसादों की
और असीम वेदनाओं की
'पराबैंगनी किरणों' की ऊष्मा
और ... बावजूद
भौगोलिक दूरी के भी
अक़्सर सिक्त समानुभूति से 
तुम्हारी बातों की 'ओज़ोन परतें'
छा कर मेरे वजूद पर
सोख लेती ही हैं सारे के सारे
मेरे अवसादों
मेरी वेदनाओं की
झुलसाती 'पराबैंगनी किरणों' की ऊष्मा ...



Wednesday, September 18, 2019

चन्द पंक्तियाँ - (16) - "मादा जुगनूओं के" - बस यूँ ही ...

(1)***

यूँ तो सुना है ...
क़ुदरत की एक
नाइंसाफी कि ...
मादा जुगनूओं के
पंख नहीं होते

ये रेंगतीं हैं बस
उड़ नहीं सकती
नर जुगनूओं की तरह
मनचाहा आकाश में

बस गढ़ सकती हैं
कड़ियाँ पीढ़ी-दर-पीढ़ी
मायके में पाले सपनों के
पंखों को कतरी गई
आम औरतों की तरह ...

(2)***

आदतें अक़्सर बस
"बदल" जाती हैं
पर "बदलती" हैं
कहाँ भला !?

आकाश में उड़ती
पतंगों से ज्यादा
कटी पतंगों को
देख कर बचपन की
चमकने वाली आँखें

सयानी होने पर
आकाश में चमकते
तारों में नहीं
टूटते तारों में
अपनी इच्छाएं पूरी
होने की चमक
भरती हैं ...

(3)***

वाह री चलन दुनिया की
जीवित बिल्लियों के
राह में गुजरने से
खराब हो जाती है
'जतरा' (जात्रा) इनकी

और किसी के सगे की
मृत देह वाली
गुजरती अर्थी के
देखने से कहते हैं
'जतरा' (जात्रा) बनती ...


Tuesday, September 17, 2019

नायाब छेनी-हथौड़ी

सुबह-सवेरे आज सोचा नहा-धोकर 'लाइफबॉय' से
कुछ नर-मुंड माल-सी फूलों की माला ले
प्रभु विश्वकर्मा  (?) आपकी मूर्तियों पर चढ़ाऊँ
और अपनी ग्यारह साल पुरानी 'ई एम् आई' वाली
अपनी काली-कलूठी हीरो होंडा को धो चमकाऊँ
पर ऊहापोह कुछ बार- बार इस महामूर्ख के मन के
अब क्या करूँ बस रोक रहे ये सब करने से
आप ही निज़ात दिला दो ना प्रभु !!!  इस मूर्खता से

दहकते सूरज से पृथ्वी को छिटकाई होगी
कभी जो आपकी नायाब छेनी-हथौड़ी
प्रभु !!! अब तो ये इनकी मूढ़ता की हद ही हो गई
ना जाने अभी तक 'वर्ल्ड हेरिटेज' या फिर
'गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में की गई क्यों नहीं
शामिल आपके उस नायाब अस्त्र को

सुना है आपने तो  दुनिया रची है
पर पृथ्वी की केवल अठारह फीसदी आबादी ही
क्यों ऐसा मानती है भला !?
क्या आपने नहीं बनाया यूरोप और अफ्रीका !?
बनाया तो वे मूर्ख भला ऐसा क्यों हैं मानते नहीं
और अगर नहीं मानते हैं तो आप क्यों नहीं
'सत्यनारायण स्वामी' की तरह ही
उनकी "कलावतियों" के जहाज़ डुबो देते हैं समुद्र में
ये समुंदरें भी तो सुना है शायद आपने ही है खोदी

बड़े बुरे हैं ये पश्चिम वाले ऐसा सुना है
आपको तो पता ही है ... है ना !?
बनाई है सब कुछ ... सारे कल-पुर्जे आपने यहाँ पर
पर कार, रेलगाड़ी, कंप्यूटर सब सारे के सारे
'कार्ल बेन्ज़', 'जेम्स वॉट', 'चार्ल्स बैबेज' के
नाम कर दी बस यूँ ही इन्होंने
जैसे अक़्सर कोई बच्चा बेचारा अपनी मेहनत से
होता है उत्तीर्ण परीक्षा अच्छे अंक लाकर
पर लड्डू प्रभु हनुमान को क्यों है चढ़ती
बच्चा भी सोचने लगता है बेचारा कि
किताब पढ़ने से अच्छा तो पढ़ो रोज
बस प्रभु हनुमान की हनुमान-चालीसा

प्रभु माना आपने रची है धरती की सारी सृष्टि
'कंप्यूटर-मोबाइल' बनाने में क्यों इतनी देर कर दी!?
बनाया होता जो और पहले तो
'जी पी आर एस' की मदद से
राम अपनी सीता को ढूंढ़ने में होती ना आसानी !?
कर पाते ना मान-हानि का दावा पांडव
'वीडियो' 'वायरल' कर अपनी द्रौपदी के चीरहरण के !?
बना होता मोबाइल जो पहले कर पाती ना
सीता राम या लक्ष्मण को 'मिसकॉल' संकट में !?
रची होती आप ने सारे प्रयोगशालाएं जो पहले
तो सीता को ना देनी पड़ती अग्नि-परीक्षा भी
जो उसकी 'मेडिकल-टेस्ट' कर ली गई होती और
'डी एन ए टेस्ट' की 'रिपोर्ट' से कर्ण को मिल पाता ना न्याय !?

आप ही की फैक्ट्री में बनती है ना 'ए के फोर्टी सेवन'
पता है कितनों की साँसों का ये कर लेते हैं हनन
इसकी फैक्ट्री तो प्रभु आपने बंद कर दी होती !!!
प्रभु ! आपने क्यों इतनी देर कर दी !?
प्रभु ! आपने क्यों इतनी देर कर दी !? ...




चन्द पंक्तियाँ - (१५) - "मौन की मिट्टी" - बस यूँ ही ...

@(१)

यूँ तो पता है मुझे ...
तुम्हें पसंद है
हरसिंगार बहुत

पर हर शाम
बैठते हैं हम-तुम
झुरमुटों के पास
बोगनविलिया के

क्योंकि ये बेचारे
दख़ल नहीं देते
तुम्हारे तन-मन की
सोंधी सुगन्धों में ...

@(२)

भावनाओं की
मीठी चाय से भरी
तुम्हारे मन के कुल्हड़ में

अपनापन की नमी से
भींगा हुआ मेरा मन
मेरे ही तन से दूर .... ठीक ...
चाय में अनायास घुले
आधे गीले और ...
हाथ में बचे आधे बिस्कुट-सा

रवा-रवा कर घुलता
तुम्हारी भावनाओं में तैरता
आहिस्ता-आहिस्ता ...
बैठता जा रहा
तुम्हारे मन की तली में ...
ग़ौर से ... जरा देखो ना !!!...

@(३)

मन के ओसारे को
आज फ़ुर्सत के
पलों से बुहार
मौन की मिट्टी से
लीप-पोत कर

अहसासों से तुम्हारे
भरे पलों की
रंगोली सजायी है

सुकून का दीया
जलाने तुम मेरे
मन के ओसारे तक
बस ... आ जाना ...