Showing posts with label पलक. Show all posts
Showing posts with label पलक. Show all posts

Saturday, October 12, 2019

भेद का पर्दा

पर्दा का उठना-गिरना ...
गिरना-उठना है एक
अनवरत सिलसिला
पलकों के उठने-गिरने ...
गिरने-उठने जैसा
मानो हो दिनचर्या का अंग
पर्दा है कभी क़ुदरती नियामत
मसलन -  नयनों की पलकें
सुरक्षा-कवच ... ओज़ोन की परत
मानव-तन पर त्वचा का आवरण ...

कभी होता है जरुरी हटना भी
पर पर्दे का कई बार
हो जो अगर पड़ा अक्ल पर
और समय से उठना भी
प्रदर्शन शुरु होने से पहले
किसी भी मंच पर
और हाँ !!! ...
हटा रहे मन से भी
हर एक भेद का पर्दा 
जो हो मन से मन का
रिश्ता कोई प्रगाढ़ अगर ...
लगते हैं नागवार भी
कई बार यही पर्दे
अगर अनचाहा हो घुँघट या
फिर ज़बरन थोपा गया
कोई मज़हबी बुर्क़े का चलन ...

सृजन के लिए भी
कभी भी .. कोई भी ... 
सृष्टी की कड़ी
होता है निहायत ज़रूरी
पर्दे का हटना हाल में हर
मसलन - अमूमन अंकुरण के लिए
हटना हो बीज का आवरण
या गर्भ की झिल्ली के फटने के
बाद हो मानव-अवतरण
या मानव-सृजन के बुनियाद के
पल भी उतरना हो रचयिता
नर-नारी युगल का वसन ...