Showing posts with label बस एक शर्त्त अपनी तुम हार जाओ ना !. Show all posts
Showing posts with label बस एक शर्त्त अपनी तुम हार जाओ ना !. Show all posts

Sunday, August 11, 2019

बस एक शर्त्त अपनी तुम हार जाओ ना !

बेटा !
शर्तें तो तुमने बचपन से ही अब तक है मुझसे सारी ही जीती ...
जिनमें कई शर्तें तो तुम सच में थे जीते और
कुछ शर्तों को जानबूझ कर था तुमसे मैं हारा
डगमगाते पैरों से जब तुम चलना सीख रहे थे तब
दौड़ने की शर्तें तुमसे मैं जानबूझ कर था हारता
केवल देखने की ख़ातिर चमक शर्त्त जीतने की 
मासूम चेहरे पर तुम्हारे
हर साल अपनी कक्षा में अव्वल आने की
तुम्हारी वो शर्तें सारी
साल-दर-साल अपने बलबूते तुमने ही जीता पर ...

बस ... आज एक शर्त मैं तुमसे जीतना हूँ चाहता
तुमने जो शर्त्त है लगाई कि 
"नाम के साथ जाति-धर्म सूचक उपनाम लगाना है ज़रूरी"
पर मेरा मानना है कि ये जरुरी है बिल्कुल नहीं
तुम कहते हो हमसे ये अक़्सर ...
"पापा ! जमाने में तो लगाते हैं सभी ना !? 
इतनी बड़ी दुनिया सारी तो मूर्ख नहीं ना !?"
क्योंकि कई परेशानियाँ तुमने है झेली
कई बार शिक्षकों ने तो कई-कई बार 
शिक्षण-संस्थानों के किरानियों ने 
चाहे वे प्रारम्भिक शिक्षा वाले थे
या फिर आई. आई. टी. का प्रांगण
कभी राह चलते अपरिचितों ने भी
केवल "शुभम्" नाम सुन कर मुँह है बिचकाया
ये बोल कर कि -" ये भी कोई पूरा नाम है क्या !?
ऐसा तो नाम नहीं है होता !!
कुछ तो उपनाम होगा धर्म-जाति सूचक !?"
पहली हवाई टिकट बनाते समय भी
नाम को लेकर आई थी परेशानी
पहली नौकरी वाली बहुराष्ट्रिय कम्पनी ने भी
था केवल "शुभम्" पर प्रश्न -चिन्ह लगाया
उपनाम को था अतिआवश्यक ठहराया
बारम्बार बात करके बात सुलझी थी
तुम्हारे इस समस्या को मंजिल मिली थी

बेटा !
हर बार जो दुनिया है कहती ..
जरुरी नहीं कि वह हो सही ही
सुकरात की जब तक साँस चली थी
तब तक तो ये पृथ्वी चिपटी ही रही थी
ज़हर पीने के वर्षों बाद पृथ्वी गोल हो गई
बचा नहीं पाये थे राजा राम अपनी भाभी को
जलती चिता के लौ पर जो जिन्दा जलती रहीं थी
पर आज कितनी भाभियाँ हैं महफ़ूज़ ये देख लो
फिर कैसा दुनिया से हार मानना
अपने लिए ना सही
अपनी अगली पीढ़ियों की ख़ातिर
कुछ सहना पड़े तो सह जाओ ना
बस एक शर्त्त तुम अपनी हार जाओ ना कि
"जाति-धर्म सूचक उपनाम जरूरी है हर नाम के साथ लगाना"

हाँ बेटा ! ...
अपनी भावी पीढ़ियों की ख़ातिर
तोड़ कर सारी अंधपरम्परायें
झेल कर कुछ परेशानियाँ
बस एक शर्त्त तुम अपनी हार जाओ ना ...
हाँ ... एक शर्त्त तुम अपनी हार जाओ ना ...