Showing posts with label चन्द पंक्तियाँ - (१८ ) - "मन के दूरबीन" से - बस यूँ ही .... Show all posts
Showing posts with label चन्द पंक्तियाँ - (१८ ) - "मन के दूरबीन" से - बस यूँ ही .... Show all posts

Friday, September 27, 2019

चन्द पंक्तियाँ - (१८ ) - "मन के दूरबीन से" - बस यूँ ही ...

(१)*

माना ...
इन दिनों
छीन लिया है
तुम्हारे सिरहाने से
मेरी बाँहों का तकिया
मेरे 'फ्रोजेन शोल्डर' ने ...

बहरहाल आओ
मन बहला लो
सुन्दर रंगोली से
जो है सजी
तन पर मेरे
'इन्सुलिन की सुइयों' से ...

(२)*

माना ...
मासूम बच्चों को
अब तक
बहुत बार
दो बूँद पिलाया
पोलियो का

अब क्यों ना ...
सनके सयानों के लिए
प्रयोगशालाओं में
बनाया जाए
"डोपामाइन-
हार्मोन्स" का टीका !?...

(३)*

लाख दूर
रहने पर भी
पल-पल
पास-पास
तुम्हारा ...
रूमानी अहसास
मेरे मन के
दूरबीन से ...

देखो ना जरा ! ...
मैं कहीं
"गैलीलियो" तो नहीं
बन गया !? ...