Monday, March 16, 2020

ऐ कोरोना वाले वायरस !!!...

ऐ कोरोना वाले वायरस !!!
रे निर्मोही विदेशी शैतान !
आने को तो आ गए हो
अब तुम हमारे हिन्दुस्तान
जहाँ एक तरफ तो है "अतिथि देवो भवः" और ..
दूसरी तरफ पड़ोसी की ही दंगाई ले लेते हैं जान ...

और ..रखना इसका भी तुम ध्यान
कि ... यहाँ नहीं होती मात्र
प्रतिभा की ही पहचान
है लागू जातिगत यहाँ पर
आरक्षण वाला संविधान
रखते क्यों नहीं तुम भी इस भेदभाव का ध्यान ?

और यहाँ हैं चहुँओर
तुम्हारी तरह ही फैला हुआ
"नासै रोग हरै सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥"
जैसे ... हमारे रक्षक वीर हनुमान
रखते क्यों नहीं तुम भी इस भक्तिभाव का ध्यान ?

कोई गिरजाघर जाने वाला
कोई मस्जिद, कोई गुरुद्वारा
कोई जाता यहाँ देवालय या मंदिर
है सबके पहनावे में अंतर
सब एक-दूजे की भाषाओं से हैं अंजान
रखते क्यों नहीं तुम भी इन अंतरों का ध्यान ?

4 comments:

  1. कोरोना के बहाने से समाज का विद्रूप चेहरा उजागर किया है आपने। सामाजिक व्यवस्था हो कि धार्मिक उन्माद आज हमारा समाज कोरोना के ही समान धर्म जाति जैसे लाइलाज़ वायरस से जूझ रहा है।
    आपकी व्यंग्यात्मक रचना, चिंंतनशील विचार और संदेश पाठकों तक पहुँचाने में सक्षम है।
    बहुत अलग भावों से गूँथी गयी सराहनीय अभिव्यक्ति।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका ... आपके द्वारा इस रचना/विचार के सूक्ष्म विश्लेषण के लिए ...

      Delete
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (18-03-2020) को    "ऐ कोरोना वाले वायरस"    (चर्चा अंक 3644)    पर भी होगी। 
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
     -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
  3. नमन आपको सर ! ... और आभार आपका इस रचना/विचार को चर्चा-मंच पर साझा करने के लिए ...

    ReplyDelete