Tuesday, September 17, 2019

नायाब छेनी-हथौड़ी

सुबह-सवेरे आज सोचा नहा-धोकर 'लाइफबॉय' से
कुछ नर-मुंड माल-सी फूलों की माला ले
प्रभु विश्वकर्मा  (?) आपकी मूर्तियों पर चढ़ाऊँ
और अपनी ग्यारह साल पुरानी 'ई एम् आई' वाली
अपनी काली-कलूठी हीरो होंडा को धो चमकाऊँ
पर ऊहापोह कुछ बार- बार इस महामूर्ख के मन के
अब क्या करूँ बस रोक रहे ये सब करने से
आप ही निज़ात दिला दो ना प्रभु !!!  इस मूर्खता से

दहकते सूरज से पृथ्वी को छिटकाई होगी
कभी जो आपकी नायाब छेनी-हथौड़ी
प्रभु !!! अब तो ये इनकी मूढ़ता की हद ही हो गई
ना जाने अभी तक 'वर्ल्ड हेरिटेज' या फिर
'गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में की गई क्यों नहीं
शामिल आपके उस नायाब अस्त्र को

सुना है आपने तो  दुनिया रची है
पर पृथ्वी की केवल अठारह फीसदी आबादी ही
क्यों ऐसा मानती है भला !?
क्या आपने नहीं बनाया यूरोप और अफ्रीका !?
बनाया तो वे मूर्ख भला ऐसा क्यों हैं मानते नहीं
और अगर नहीं मानते हैं तो आप क्यों नहीं
'सत्यनारायण स्वामी' की तरह ही
उनकी "कलावतियों" के जहाज़ डुबो देते हैं समुद्र में
ये समुंदरें भी तो सुना है शायद आपने ही है खोदी

बड़े बुरे हैं ये पश्चिम वाले ऐसा सुना है
आपको तो पता ही है ... है ना !?
बनाई है सब कुछ ... सारे कल-पुर्जे आपने यहाँ पर
पर कार, रेलगाड़ी, कंप्यूटर सब सारे के सारे
'कार्ल बेन्ज़', 'जेम्स वॉट', 'चार्ल्स बैबेज' के
नाम कर दी बस यूँ ही इन्होंने
जैसे अक़्सर कोई बच्चा बेचारा अपनी मेहनत से
होता है उत्तीर्ण परीक्षा अच्छे अंक लाकर
पर लड्डू प्रभु हनुमान को क्यों है चढ़ती
बच्चा भी सोचने लगता है बेचारा कि
किताब पढ़ने से अच्छा तो पढ़ो रोज
बस प्रभु हनुमान की हनुमान-चालीसा

प्रभु माना आपने रची है धरती की सारी सृष्टि
'कंप्यूटर-मोबाइल' बनाने में क्यों इतनी देर कर दी!?
बनाया होता जो और पहले तो
'जी पी आर एस' की मदद से
राम अपनी सीता को ढूंढ़ने में होती ना आसानी !?
कर पाते ना मान-हानि का दावा पांडव
'वीडियो' 'वायरल' कर अपनी द्रौपदी के चीरहरण के !?
बना होता मोबाइल जो पहले कर पाती ना
सीता राम या लक्ष्मण को 'मिसकॉल' संकट में !?
रची होती आप ने सारे प्रयोगशालाएं जो पहले
तो सीता को ना देनी पड़ती अग्नि-परीक्षा भी
जो उसकी 'मेडिकल-टेस्ट' कर ली गई होती और
'डी एन ए टेस्ट' की 'रिपोर्ट' से कर्ण को मिल पाता ना न्याय !?

आप ही की फैक्ट्री में बनती है ना 'ए के फोर्टी सेवन'
पता है कितनों की साँसों का ये कर लेते हैं हनन
इसकी फैक्ट्री तो प्रभु आपने बंद कर दी होती !!!
प्रभु ! आपने क्यों इतनी देर कर दी !?
प्रभु ! आपने क्यों इतनी देर कर दी !? ...




2 comments: