Saturday, May 25, 2019

बुद्ध

सिद्धार्थ से बुद्ध ... या ...
गौतम बुद्ध तक का सफ़र तय करके
तुम्हारे महानिर्वाण के वर्षों बाद
दिया गया था ज़हर सुकरात को
पीया भी उसने अकेले ही
पर बुद्ध ! ..तुमने स्व के यज्ञ में
दो मासूम मन की आहुति दी
छीनकर यशोधरा से पति का प्यार
और राहुल से पिता का स्नेह
नारी का त्यागकर
तुमने संसार का मानो मोह त्यागा
पर बताओ न तनिक
कहाँ तुम पा सके ज्ञान यात्रा में
नारी की छाया के बिना
कभी सुजाता की खीर का शर्करा,
आम्रपाली का विलाप-गान
या फिर नगर की स्त्री-समूह का
'वीणा के तार वाले' लोकगीत -
ये सभी तो थे सहभागी
तुम्हारे तथाकथित ज्ञान के
फिर क्यों नहीं बन पाती सहभागी
तुम्हारी परित्यक्ता यशोधरा
अर्धांगनी जो थी तुम्हारी ... सोचो जरा !
वैशाख की ये बुद्ध-पूर्णिमा का दिन
सोचता हूँ भला कैसे मनाऊँ
तुम्हारे जन्मदिन की ख़ुशी,
सुजाता की खीर का मिठास या फिर
शोक मनाऊँ तुम्हारे महानिर्वाण का
त्यागा भी तो सबकुछ भला
बोलो ... तुमने  किसके लिए !?
बोन्साई-से बौने विचारों वालों के लिए
जिन्होंने तुम्हारे मूर्तिपूजा, श्रृंगार और
रास-रंग के कट्टर विरोध के बाद भी
सजा दिया तुम्हें ही घुँघराले बालों से
लगा दी लम्बी कतारें तुम्हारी ही मूर्त्तियों की
मन्दिरों , मांसाहारी होटलों, मदिरालयों और
सुसज्जित अतिथिकक्षों में भी
काश ! तुम
परख पाते बोन्साई-से बौने
विचारों वाले ढोंगी अनुयायियों को ...
तो महात्याग से महानिर्वाण
तक की यात्रा में
सत्य,अहिंसा,धम्म के साथ
यशोधरा का परित्याग नहीं
साथ सार्थक पाते

10 comments:

  1. बहुत विचारनीय आलेख। पीछे चलने वाले अनुयायी स्वामी भक्ति में इतने अंधे हो जाते हैं कि जिसके पीछे चलने का वे स्वांग रच रहे हैं उन्हीं की विचारधारा को पलट कर रख देते हैं। बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  2. जी सही प्रतिक्रिया आपकी ... हार्दिक धन्यवाद आपका ... रचना की आत्मा का एक अंश छूने और प्रसंशा कर प्रोत्साहन देने के लिए ...

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में शुक्रवार 08 मई 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! आभार आपका इस रचना/विचार को अपने मंच पर साझा करने के लिए ...

      Delete
  4. यशोधरा और राहुल की आहुति के बिना स्व का यह यज्ञ संभव न था। यह अटल सच है।
    यशोधरा का विरह मन की संवेदनशील परतों को तरल कर जाता है।
    यह भी सत्य है कि बुद्ध का ज्ञान ,उनके उपदेशों को आत्मसात होने की बजाय भव्य मूर्तियों के आडंबर में विलीन होकर अपना अर्थ खो रहे हैं।
    तर्क के आधार पर यथार्थ को झकझोरती सराहनीय अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन आपको और आभार आपकी यथोचित विश्लेषणात्मक प्रतिक्रिया के लिए ...

      Delete
  5. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर सार्थक एवं सराहनीय सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार आपका ... "वाह!!!" से उत्साहवर्द्धन के लिए ...

      Delete