Sunday, July 31, 2022

भींजे ख़्वाबों में .. बस यूँ ही ...


 

यूँ तो कहते हैं सब कि

"समुन्दर में 

नहा कर तुम 

और भी 

नमकीन हो गई हो ~~~",

पर पता है कहाँ उन्हें, 

कि ..

समुन्दर में कम ..

सनम ...

तुम तो 

मेरे नयनों के

खारे पानी वाले 

भींजे ख़्वाबों में

भींज-भींज कर ही

तनिक ज्यादा

या तनिक कम 

नमकीन हुई हो .. बस यूँ ही ...

10 comments:

  1. ब्लड प्रेशर बढ जायेगा बहुत नमकीन मत सोचिये

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! .. 😃😃😃
      ज़्यादा मीठा भी नहीं सोच सकते ना !
      'शुगर' बढ़ने का डर बना रहता है 😢😢
      ( वैसे तो आपके राज्य की तथाकथित अस्थायी राजधानी में रह रहे हैं, अब स्वास्थ्य में सुधार हो जाए .. शायद ...☺☺☺ ).

      Delete
  2. नयनों के खारे समंदर में कौन डूबा कौन उबरा ये बात कोई ना जाने तो ही बेहतर!भावपूर्ण और आत्मीय अभिव्यक्ति !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ...

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 02 अगस्त 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ...

      Delete
  4. आज तो गज़ब ही नमकीन महसूस करा दिया । अब समंदर की तुलना भी हो सकता है आँखों से ही की गयी होगी ।
    तेरी आँखों के समंदर का
    खारा पानी
    डूबो देता है
    मेरे पूरे वज़ूद को ,
    और लोग हैं कि
    समझते हैं
    नमकीन हो गयी हूँ
    समंदर में नहा कर ।

    ये वर्जन नायिका की तरफ से 😄😄😄😄😄

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... आपकी नायिका वाली 'वर्जन' तो लोगों की सोच-समझ के दायरों की कई 'वर्जनाओं ' की ऐसी की तैसी करती प्रतीत हो रही है .. 😀😀😀 .. शायद ...

      Delete
  5. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (03-08-2022) को   "नागपञ्चमी आज भी, श्रद्धा का आधार"  (चर्चा अंक-4510)    पर भी होगी।
    --
    कृपया कुछ लिंकों का अवलोकन करें और सकारात्मक टिप्पणी भी दें।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ...

      Delete