माना अकड़ाते हैं अक़्सर गर्दन अपनी आप सभी,
दावा किए अपनी-अपनी,
कभी देवता-विशेष से मिले अपने डीएनए* की
या किसी ऋषि-मुनि की
या फिर किसी अवतार, देवदूत या पैग़म्बर की।
पर हे मानव-विशेष! तनिक बतला दीजिए मुझे भी,
भला आप ने ये रिपोर्ट पायी
किस फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की ?
या कह दी उन्हीं देवता-पैग़म्बर ने ही,
आप से कि सच में मिली है आपको डीएनए उन्हीं की?
ना-ना .. शक़ तो मुझे नहीं आप पर तनिक भी,
ना ही संदेह कोई भी किसी देवता की,
या आप में देवता-पैग़म्बर वाले डीएनए होने की भी।
बस बतला देते जो आप मुझे भी,
पता उस प्रयोगशाला का या उन देवता-पैग़म्बर की।
ताकि या तो जाँच करवा लेता डीएनए की अपनी भी,
या पूछता फिर देवता-पैगम्बर से ही,
जिन से हो जाती अपने डीएनए की भी तसल्ली।
साथ ही माँग लेता उनसे उनकी ही
चंद बूँदें लहू की, अपने डीएनए-मिलान के लिए भी।
( * = डीएनए = डीऑक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड = Deoxyribonucleic acid. )
दावा किए अपनी-अपनी,
कभी देवता-विशेष से मिले अपने डीएनए* की
या किसी ऋषि-मुनि की
या फिर किसी अवतार, देवदूत या पैग़म्बर की।
पर हे मानव-विशेष! तनिक बतला दीजिए मुझे भी,
भला आप ने ये रिपोर्ट पायी
किस फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की ?
या कह दी उन्हीं देवता-पैग़म्बर ने ही,
आप से कि सच में मिली है आपको डीएनए उन्हीं की?
ना-ना .. शक़ तो मुझे नहीं आप पर तनिक भी,
ना ही संदेह कोई भी किसी देवता की,
या आप में देवता-पैग़म्बर वाले डीएनए होने की भी।
बस बतला देते जो आप मुझे भी,
पता उस प्रयोगशाला का या उन देवता-पैग़म्बर की।
ताकि या तो जाँच करवा लेता डीएनए की अपनी भी,
या पूछता फिर देवता-पैगम्बर से ही,
जिन से हो जाती अपने डीएनए की भी तसल्ली।
साथ ही माँग लेता उनसे उनकी ही
चंद बूँदें लहू की, अपने डीएनए-मिलान के लिए भी।
( * = डीएनए = डीऑक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड = Deoxyribonucleic acid. )
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक चर्चा मंच पर चर्चा - 3743 में दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी
ReplyDeleteधन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क
जी !आभार आपका ...
Deleteजी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना शुक्रवार २६ जून २०२० के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
जी! आभार आपका ...
Deleteवाह
ReplyDeleteजी ! आपकी "वाह" के लिए आभार आपका ...
Delete