Wednesday, January 1, 2020

गुड़ खाए और ...

" हेलो ... "

" हाँ .. हेल्लो .. "

" हैप्पी न्यू इयर भाई "

"अरे .. अंग्रेजी में क्यों बोल रहे हैं, अरे भाई .. हिन्दी में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बोलिए ना .. "

" क्यों भला !? ये तो वही बात हो गई कि .. गुड़ खाए और गुलगुल्ला से परहेज़ .. "

" वो कैसे भाई ? "

" वो ऐसे कि आप ... "

"देखिए ( सुनिए ) .. दरअसल हमलोग साहित्यकार लोग ठहरे । है कि नहीं ? हम लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति का बहुत ख़्याल रखते हैं। समझे कि नहीं ? "

" हाँ , आप सही कह रहे हैं .. पर आपलोग दोहरी मानसिकता वाली ज़िन्दगी क्यों जीते हैं हुजूर ... "

" वो कैसे ? .. और आप जानते हैं !! ... आफ्टर ऑल .. हिन्दी हमारी मातृभाषा है। समझे कि नहीं ? अभी तो सुबह-सुबह आप ही से स्टार्ट किये थे और आप अंग्रेजी में विश करके ना .. मुडे (मूड) सारा चौपट कर दिए। "

" वाह भाई वाह ..  आपलोगों की सभ्यता-संकृति तब खतरे में नहीं पड़ती, जब किसी विदेशी यानि इटली के Pope Gregory XIII के बनाए हुए Gregorian calendar अपनाते हैं और उसी के पहले माह के एक तारीख को ज़श्न मनाते हैं। और तो और ... किसी विदेशी आविष्कार और उत्पाद वाले मोबाइल से शुभकामनाएं देते हैं .. तब भी नहीं !? पर अंग्रेजी बोलने भर से आपको बुखार आने लगता है ? आपकी आज़ादी खतरे में पड़ने लगती है ? आप मानसिक गुलाम होने लगते हैं ? "

" हाँ ... आप बात ... तो .. सही ही कह .. रहे हैं ? और ... "

" अब हकलाने क्यों लगे आप ? और तो और आप लोग जिस फेसबुक पर ये सब रायता फैलाते हैं ना !! और ब्लॉग पर !? ... वो सब भी विदेशी लोगों का ही देन है। "

" हाँ ... वो तो है ... भाई ... "

" फिर इतना फुटानी किस बात की बतियाते हैं आप लोग ? .. इसिलिये बोले कि गुड़ खाए और गुलगुल्ला से परहेज़ ... अब समझ में आया आपको ? अब बस .. बौखला के हमको कुतर्की मत कह दीजिएगा ज़नाब ! ... "

" हाँ भाई .. अब बाक़ी लोग के जितना भी मूर्ख हम थोड़े है कि नहीं समझेंगे। समझ गए भाई ... समझ गए। बेकार ही हमलोग गर्दन अकड़ाते हैं।  ठीक है भाई ... चलो ... हैप्पी न्यू इयर भाई "

" हाँ, सेम टू यू भाई .. तब ... आज मुर्गा-सुर्गा .. दारू-सारू चलेगा ना भाई !? "

" हा-हा-हा .. ये भी कोई पूछने की बात है ... पहले सुबह हनुमान जी के मन्दिर में लड्डू चढ़ाएंगे ... फिर उसके बाद तो यही सब ना होना है भाई .."

"हाँ ... हा-हा-हा .... "


6 comments:

  1. नमस्ते,

    आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में गुरुवार 02 जनवरी 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!



    1630...कुछ ऊबड़-खाबड़ लिखा जाता है सामाजिक विषमताओं के घने अंधेरों पर...


    ReplyDelete
    Replies
    1. नमस्ते रवीन्द्र जी ! आभार आपका रचना को मंच से साझा करने के लिए ...

      Delete
  2. व्वाहहहहह
    गुड़ भी.
    गुलगुला भी...
    बढ़िया...
    सादर...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर नमन आपको और आभार आपका ...

      Delete
  3. Replies
    1. आभार आपका लोकेश जी ...

      Delete