Wednesday, May 12, 2021

प्रिया संग मानसिक संवाद ... ( भाग-१ ).

बचपन में प्रायः या आज भी कभी-कभार चूहे-बिल्लियों या चूज़े-बाज़ों के बीच अलग-अलग तरह के झपट्टों पर संयोगवश हमारी निगाहें पड़ ही जाती हैं। ऐसे में कई बार तो शिकारी बिल्लियाँ या बाज़ें बाज़ी मार जाते हैं , पर .. कई बार तो चूहे या चूज़े विशुद्ध प्राकृतिक संयोगवश या फिर अपनी फुर्ती या स्फूर्ति के कारण शिकार होने से बच भी जाते हैं। उन के बच जाने को अक़्सर हम उस बच पाने वाले प्राणी की क़िस्मत कह देते हैं या फिर अपने-अपने धर्मों के अनुसार तयशुदा इष्ट देवी-देवता की कृपा का नाम देने में भी तनिक हिचक नहीं महसूस करते हैं .. शायद ...

इन्हीं तरह के झपट्टों से उन बच गए चूहों या चूज़ों जैसे ही कुछ-कुछ इन दिनों स्वयं में लगने लगता है , जब हम इस कोरोनकाल की दूसरी लहर वाले कालखंड में कोरोनाग्रस्त होने के बाद भी या तो स्वतः संगरोध ( Self Quarantine ) होते हुए गृह-अलगाव ( Home Isolation ) यानि अपने घर में ही घर-परिवार वालों के साथ रह कर भी दूर रहते हुए किसी यथोचित डॉक्टर की दूरभाषी परामर्श पर यथोचित दवा लेकर और आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए या फिर आवश्यकतानुसार किसी अस्पताल में उचित इलाज करवाने के बाद स्वस्थ हो जाते हैं।

स्वतः संगरोध ( Self Quarantine ) होते हुए गृह-अलगाव ( Home Isolation ) यानि अपने घर में ही, अपने परिवार के साथ भी और दूर भी, एकांतवास में लगभग 15 से लेकर 40 दिनों तक रहने पर कई-कई तरह के चरित्रों का वास अपने मन में घर करने लगता है। इन दिनों में हर बार अपने खाए-पीए नाश्ता-चाय ( वैसे चाय कम, काढ़े ज़्यादा ) या भोजन खाने के बाद वाले स्वयं के जूठे बर्त्तनों को मल-धो कर अलग नियत स्थान पर रखते हुए .. प्रतिदिन अपने अन्तर्वस्त्र जैसे कपड़े या तीन-चार दिनों पर अपने अलग वाले बिस्तर के चादर और तकिया खोल धोते हुए ( प्रायः जिसकी आदत शादी के , वो भी पच्चीस-छ्ब्बीस साल बाद , जो पूरी तरह छूट चुकी होती है ) .. चाय-नाश्ता या खाने के समय पर निर्धारित दूरी पर थाली-कटोरे रख कर वहाँ से दूर हटने के बाद एक खास दूरी से परोसे गए नहीं, बल्कि यूँ कहिए साहिब कि .. ऊपर से टपकाए गए भोजन को थाली-कटोरे में लेकर लक्ष्मण-रेखा के तर्ज़ पर बनी अपनी सीता-रेखा के भीतर जाकर दुर्बल व कमजोर कौर को मुँह डालते हुए कभी लगता है कि हम किसी छात्रावास के विद्यार्थी हैं तो .. कभी लगता है कि किसी कारागार के कैदी हैं। और तो और कभी-कभी तो वह दर्द भी महसूस होता है , जिसे समाज में हमारे पुरखों द्वारा पहले या कहीं-कहीं तो आज भी तथाकथित अस्पृश्य जातियों के साथ व्यवहार किया जाता है। कभी-कभी तो यदाकदा पढ़ी गई मोहनदास करमचंद गाँधी जी की ख़ुद से अपने शौचालय की सफ़ाई करने वाली दिनचर्या का प्रायोगिक ज्ञान मिलने का भी भान होता है। सच कहूँ तो कभी-कभी किसी कोढ़ग्रस्त आबादी वाले बसे किसी अम्बेदकर नगर के निवासी होने जैसा एहसास कराने से भी नहीं चूकते ये हालात .. बस यूँ ही ...
आरम्भ के लगभग सप्ताह भर तो इंसान स्वयं के वश में ही नहीं रह पाता। कमजोरी और नींद के आग़ोश में पता ही नहीं चलता कि एक-एक कर दिन कैसे निकलता जा रहा है। स्वास्थ्य विज्ञान कहता है कि नींद ऐसे में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक भी है। इन्हीं दिनों में कई खोखले रिश्तों की तरह गंध और स्वाद के एहसास भी चुपके से साथ छोड़ जाते हैं। दुनिया ही बेरंग नज़र आने लगती है। ना गंध, ना स्वाद, ना रंग - ऐसे में अपनी कई भूल चुके दिनचर्या को स्वयं से निपटाना , मानो नीम-कड़ैले वाली बात को चरितार्थ करता जान पड़ता है। काढ़ा, भाप, गरारा, जाँच, दवा, मास्क, परहेज़ और बिस्तर में सिमटा-सा लगने लगता है सारा जीवन .. शायद ...
इसी दौरान अगर किसी अपने या जान-पहचान वालों को फ़ोन पर ( उनके फ़ोन आने पर या स्वयं की ओर से उनको करने पर ) इस कोरोनकाल में स्वयं के कोरोनाग्रस्त होने की बात बतलाने और उनका हालचाल पूछे जाने पर जब उधर से उत्तर मिलता है कि " हम लोग तो अल्लाह ताला ( अल्लाह त आला ) के रहम-ओ-करम से ठीक हैं। ", " हम सभी सपरिवार साईं की कृपा से सुरक्षित हैं। ", " हम सब पर माता रानी की कृपा है। " , " महाकाल की मेहरबानी।" .. इत्यादि-इत्यादि ; तो अपने-आप में ग्लानि महसूस होने लगती है कि हम कितने बड़े पापी हैं , जो हम या हमारा परिवार इन सब कृपा, रहम-ओ-करम, मेहरबानी से वंचित रह गया और हम नासपीटे लोग कोरोनाग्रस्त हो गए। मजे की बात तो ये है कि इन सारे दूरभाषी वार्तालापों में यह तय कर पाना कठिन हो जाता है कि इन भद्रजनों में से कौन-कौन से लोग औपचारिक वार्तालाप कर रहे हैं या फिर कौन लोग सहानुभूतिवश बात कर रहे हैं या फिर कोई एक भी समानुभूति से लबरेज़ है भी या नहीं .. बस यूँ ही ...
आज ऐसी परिस्थितियों में कोरोनाग्रस्त हो कर बिस्तर पर पड़े-पड़े अनायास जो मन में चलने लगता है कि अगर मेरे साथ भी कुछ अनिष्ट घट गया तो ... यह काम अधूरा रह जाएगा , वह काम अधूरा रह जाएगा, फलां-फलां कविता अधूरी रह गईं है , एक-दो कहानी के कथानक अपरिष्कृत ही रह गए है , एक फलां उपन्यास भी तो लिखना था। क्या पता .. अभी वाली रचना ही आख़िरी रचना हो .. शायद ...  मालूम नहीं ये भी पूर्ण होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट हो भी पाएगी या नहीं .. रिश्ते या जान-पहचान वालों में से काश ! .. फलां की शादी देख भर लेते या फलां के एक संतान आ जाने पर देख भर लेने की लालसा .. पर ऐसी सारी ही परिस्थितियां आज से पाँच-दस-बीस साल बाद भी तो .. जब कभी भी मरने के समय मन में चलने वाली है .. शायद ... वास्तव में सोचा-समझा जाए तो आज ना कल, कभी ना कभी तो इस नश्वर शरीर से खोखले नातों की तरह पृथक् होना ही है हमको। मेरा तो यह मानना है कि हमारे ऊपर अगर कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आश्रित नहीं है तो .. हमें हमारे जीवन से बहुत ज्यादा मोह नहीं होना चाहिए। पर .. ऐसे समय में अगर एक मुम्बइया व्यवसायिक सिनेमा का एक लोकप्रिय संवाद - " थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है। " के तर्ज़ पर कुछ बोलने की हिमाक़त करूँ तो यह कह सकता हूँ कि - " मरने से डर नहीं लगता साहब, कोरोना से मरने पर हमारी आख़िरी इच्छानुसार हमारा अंगदान या देहदान नहीं हो पाएगा .. इस कारण से लगता है। " .. बस यूँ ही ...
बचपन से ही जो-जो काम आलस और उलझन भरा लगता हो , मसलन - सर्दी-खाँसी होने पर गरारा करना और रात में सोते वक्त बिस्तर पर आवश्यकतानुसार मच्छरदानी लगाना , वो सारा काम भी करना पड़ता है। वह भी तब .. जब कि शरीर में ऊर्जा लेशमात्र भी ना हो। चूँकि बीमार को फेफड़े से सम्बन्धित संक्रमण होता है तो ऐसे में मच्छर भगाने की कोई तरल या ठोस रासायनिक पदार्थों को जलाना या सुलगाना नुकसानदेह हो सकता है , तो मन मार कर रोज रात में अपने अलग वाले बिस्तर पर मच्छरदानी टाँगनी ही पड़ती है। आम दिनों में शौचालय-सह-स्नानागार की छत की तरफ ध्यान कम ही जाता है। कारण- जल्दबाज़ी रहती है .. जो भी काम है उसे निपटा कर जल्दी बाहर निकल आने की। कभी-कभार दिमाग में कोई रचना पक रही हो तो अलग बात होती है। भीतर समय का पता ही नहीं चलता कि कब समय तेजी से निकल गया। पर समय तो हमेशा अपनी गति से ही चलता है .. बाहर आ कर घड़ी देखने पर पता चलता है कि छः बजे अंदर गए थे और निकलते-निकलते सात बज गए। ख़ैर ! ये तो आम दिनों की दिनचर्या होती है। पर इन दिनों में दो से तीन बार प्रतिदिन गरारा करने के कारण अपने लिए तयशुदा पृथक शौचालय-सह-स्नानागार में जाकर गरारा करते वक्त जितनी देर मुँह ऊपर की ओर और आँखें छत पर जाती हैं , तो कमरे के छत की अमूमन समतल बनावट के बदले दो परतों वाली बनावट ( छत का कुछ अंश नीचे की ओर और कुछ अंश ऊपर की ओर ) देख कर एहसास होता है कि इसके ठीक ऊपर में , मेरे सिर के ऊपर , ऊपर वाले तल्ले वालों का शौचालय-सह-स्नानागार होगा और "होगा" वाला अनुमान भर ही नहीं होता , बल्कि सच में होता भी है सारी की सारी बहुमंजिली इमारतों में। ऐसे में लगता है कि हमारे सिर पर ही कोई ... .. धत् ! .. ऐसी विपदा की घड़ी में भी ना जाने क्या-क्या विचार मन-मस्तिष्क में आते-जाते रहते हैं बावलों की तरह ...
ऐसी ही अवांछित परिस्थितियों में स्वतः संगरोध ( Self Quarantine ) होते हुए गृह-अलगाव ( Home Isolation ) के दरम्यान अलग-थलग एक बिस्तर पर पड़े-पड़े आज की वर्तमान परिस्थितियों में भी लगभग 16वीं सदी के मध्य ( सन् 1532 ई ० ) से 17वीं सदी के आरम्भ ( सन् 1623 ई ० ) तक के कालखण्ड वाले तुलसीदास जी की पंक्तियों -
"श्री रघुबीर प्रताप ते सिंधु तरे पाषान।
  ते मतिमंद जे राम तजि भजहिं जाइ प्रभु आन॥"

की तुलना में .....  अब आगे की बातें " प्रिया संग मानसिक संवाद ... ( भाग-२ ). " में करते हैं। आज बहुत हो गई बतकही। उँगलियों संग तन-मन दोनों थक चुके हैं। अब स्वतः संगरोध में तनिक बिस्तर पर विश्राम कर लें .. बस यूँ ही ....



24 comments:

  1. सुबोध भाई,कोरोना ग्रस्त इंसान की मनोदशा को बहुत ही अच्छे से व्यक्त किया है आपने।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! भुक्तभोगी जो थे :) .. नमन संग आभार आपका ..

      Delete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 13-05-2021को चर्चा – 4,064 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ...

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" शुक्रवार 14 मई 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! .. नमन संग आभार आपका ... सोशल मिडिया से मेरे गायब रहने पर आपकी चिन्ता अच्छी लगी ...

      Delete
  4. Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... :) आप भी सपरिवार स्वस्थ रहें ...

      Delete
  5. ....लिखते लिखते प्यार हो जाय.…. इस संपुष्ट और स्वस्थ लेख की भांति आप भी शीघ्र स्वस्थ और सानंद हो तथा ज्ञानदान के साथ साथ अंगदान के पुण्य अर्जन की अर्हता भी प्राप्त करें, यही शुभकामना है। ईश्वर आपको दीर्घ आयु और स्वस्थ जीवन दे🙏🙏🌹🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... आपकी अनन्त शुभकामनाओं के लिए शुक्रगुज़ार हैं हम .. आओ भी सपरिवार स्वस्थ रहें , मेरी शुभकामनाएं हैं।
      वैसे पुण्य या मोक्ष जैसे शब्दों से प्रेरित नहीं हैं हम .. बस एक इंसानी मदद की सोच है ...

      Delete
  6. सुबोध जी आपने लिख दिया जो बहुत से लोगों ने महसूस किया होगा, सभी के पास शब्द नहीं होते। मन की उथलपुथल, गहराई और मंथन सबकुछ है इसमें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... बिलकुल सही, लाखों की संख्या में लोगबाग इन हालातों से गुजरे होंगें ..

      Delete
  7. आप जल्द से जल्द बिल्कुल स्वस्थ्य हो यही ईश्वर से प्रार्थना है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... शुभकमनाओं के लिए धन्यवाद .. क़ुदरत की सकारात्मक मेहरबानी रहे आप पर और आप सपरिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहें ...

      Delete
  8. अस्वस्थता की अवस्था में मन के भावों को शब्दबद्ध करना आसान नहीं...।पीड़ित मन के भावों को बखूबी उड़ेला है आपने....
    ईश्वर करे आप शीघ् स्वस्थ हों...अनंत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... आपकी ज़र्रानवाज़ी ..
      प्रकृति की असीम कृपा से आप भी सपरिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहिए ...

      Delete
  9. " मरने से डर नहीं लगता साहब, कोरोना से मरने पर हमारी आख़िरी इच्छानुसार हमारा अंगदान या देहदान नहीं हो पाएगा .. इस कारण से लगता है।" वाह क्या बात कही आपने
    ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द स्वस्थ हो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... ये बात भर ही नहीं, वरन् यही कसक पनप रहा था बार-बार मन में ..
      दुआ के लिए शुक्रिया आपका .. आप पर और आपके परिवार पर भी क़ुदरत सदा सकारात्मक रहे ...

      Delete
  10. सुबोध जी, आपने कोरोनाकाल में इतना शारीरिक मानसिक कष्ट सहते हुएये रोचक और विस्तृत लेख लिखा बड़े अचरज कीबात है और बहुत सराहनीय भी। इस दशा में व्यक्ति का दार्शनिक होना तय है। आखिर चारा भी क्या है । आपके साथ साथ हम जैसे लोग भी इसी दर्द से गुजरे हैं भाग्यशाली कहे जा सकते हैं कि जीवन दान मिल गया। इतने विस्तार से इस व्यथा -कथा को लिखने के लिए आप को आभार और शुभकामनाएं कि आप कोरोना विजेता के रूप में शीघ्र सामान्य जीवन में लौटें। आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करती हूं। सपरिवार सकुशल रहें यही दुआ है 🙏💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी ! नमन संग आभार आपका ... आप स्वयं भी इन हालातों को गुजरने के बाद भी .. आपकी शुभकामनाएं, दुआएँ और सराहना के लिए आपको धन्यवाद ...
      अब आप कैसी हैं ? .. प्रकृति की हर सकारात्मक कृपा सपरिवार आप पर रहे ताकि तन-मन से सदा सकारात्मक बनीं रहें आप .. बस यूँ ही ...

      Delete
  11. जी सुबोध जी , अब गंध और स्वाद रहित जीवन है वैसे सभी समस्याएं छंट चुकी हैं | बस पिताजी यानी मेरे ससुर जी थोड़े अस्वस्थ हैं पर वो भी तेजी से ठीक हो रहे हैं |आपने इतने विस्तार से लिखा कि बाकियों के कहने के लिए कुछ शेष नहीं रहा | वैसे बताती चलूँ कि हमारे यहाँ यूँ तो श्री मान जी कोरोना नेगेटिव हुए प्रत्यक्ष में वो पर बहुत ही गंभीर स्थिति से गुजरे | मैं उनसे थोड़ी कम | यानि सबको कोरोना के भरपूर लक्षण थे | खैर अंत भला सो भला | सब स्वस्थ रहें यही दुआ है | आप पर भी सपरिवार प्रकृति सकारात्मक रूप में रहे |

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओह ! आपकी झेली गई परेशानियों ने तो जैसे मेरी आपबीती परेशानियों को बौनी कर दी। पर अभी तक गंध और स्वाद का आभास वापस नहीं लौटा क्या ? प्रायः सप्ताह भर में लौट आता है। क़ुदरत करे कि ससुर जी भी जल्द स्वस्थ हो जाएं। बुज़ुर्गों को या मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ठीक होने में समय प्रायः लग ही जाता है। सभी के सेहत में सकारात्मक सुधार की जानकारी से अच्छा महसूस हुआ।
      आपने सही कहा कि - "अंत भला तो सब भला" .. हम ये भी कह सकते हैं कि - "अंत भले का भला" .. शायद ...

      Delete
    2. जी सुबोध जी, पिताजी तेज़ी से ठीक हो रहे हैं। शुक्र है दोनो मधुमेह और अन्य बीमारियों से बचे हैं अभी तक। बहुत कर्मठ हैं दोनों। मां को उच्च रक्तचाप है थोड़ा बस और गंध स्वाद आ जायेंगे महीना भर लगा दिया आने में। देखते हैं क्या होता है। यूं कोई खास दिक्कत नहीं सिवाय इसके अब।🙂

      Delete
    3. क़ुदरत की देखरेख में जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे दोनों लोग।
      कोई ख़ास दिक्कत नहीं होने से चिन्ता का विषय नहीं है। बस .. गंध-स्वाद की वापसी में इतना लम्बा समय लगना एक आश्चर्यजनक लगा।
      हम वैसे भी मानते हैं कि पंजाब-हरियाणा के लोग हमारी तुलना में ज्यादा कर्मठ होते हैं .. शायद ...

      Delete