यूँ तो देखे हैं अक़्सर हमने
जनजाति महिलाओं के ,
उनके पहने हुए
हसुली के इर्द-गिर्द ,
छाती के ठीक ऊपर
या और भी कई नंगे अंगों पर
पारम्परिक चित्रों से
सुसज्जित काले-काले गोदने ,
या फिर .. दिख जाते हैं कभी-कभार
सारे के सारे जनसमुदाय ही
आपादमस्तक
राम-राम गुदवाए हुए
रामनामी नामक छत्तीसगढ़ी
एक आदिवासी समुदाय विशेष के ,
और हाँ .. अब तो ..
कई-कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ*१ भी
बनवाते या बनवातीं हैं
और दर्शाते भी हैं बख़ूबी
सोशल मिडिया*२ पर
अपने-अपने कई-कई
उभरे और नंगे अंगों पर
मॉडर्न आर्ट*३ वाले रंग बिरंगे रंगीन टैटू*४
पर कभी-कभी तो ..
दिख जाते हैं
कलात्मक फ्यूज़न*५
पारम्परिक चित्रों और
मॉडर्न आर्ट*३ वाले
इन गोदने या टैटू*४ के ,
केहुनी से हथेली तक
या कपड़े से बाहर
हुलकते किसी भी अंग पर .. कहीं भी ,
जो उग आते हैं अनचाहे
गर्म सरसों तेल के छींटों से
अक़्सर तलते हुए
मृत मांगुर मछली के टुकड़े
या करारी कचौड़ियाँ
या फिर कुरमुरी पकौड़ियाँ ;
उन महिलाओं के ..
जिनसे पूछे जाने पर कि -
" आप वर्किंग लेडी*६ हैं ? "
के जवाब में
झुका कर नज़रें अपनी
कहती हैं प्रायः कि -
" न .. न .. मैं तो सिम्पली*७ हाउस वाइफ*८ हूँ ... "
【 *१- हस्तियाँ - Celebrities - मशहूर लोग.
*२ - सोशल मिडिया - Social Media - सामाजिक माध्यम.
*३ - मॉडर्न आर्ट - Modern Art - आधुनिक कला.
*४ - टैटू - Tattoo - गोदना.
*५ - फ्यूज़न - Fusion - संलयन/सम्मिश्रण.
*६ - वर्किंग लेडी - Working Lady - कामकाजी महिला.
*७ - सिम्पली - Simply - केवल.
*८ - हाउस वाइफ - Housewife - गृहिणी. 】